वीडियो : हेटमायर ने दिखाई गजब की फुर्ती, रॉकेट थ्रो से नारायण को किया रनआउट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 30वा मैच सोमवार 18 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के शानदार 61 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी की बदौलत केकेआर को 218 रनों का लक्ष्य दिया. जोस बटलर ने इस सीजन में दूसरा शतक लगाया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और एरोन फिंच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केकेआर की पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर सुनील नारायण रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पिछले कई मैचों में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. जिसके कारण वेंकटेश अय्यर की जगह पर पहली बार सुनील नारायण को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया था. सुनील नारायण केकेआर के लिए 150वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ओपनिंग करने उतरे सुनील नारायण ने ट्रेंट बौल्ट के पहली ओवर के पहली ही गेंद पर कवर की दिशा में सिंगल लेने का प्रयत्न कर रहे थे. लेकिन शिमरोन हेटमायर ने शानदार फील्डिंग करते हुए नारायण को रऩआउट कर दिया और पहली ही गेंद पर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई.

दरअसल सुनील नारायण के कवर की दिशा में खेले गए गेंद पर सिमरोल हेटमायर ने गजब का फुर्ती दिखाते हुए तेजी से दौड़ कर गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया. गेंद सीधा स्टांप पर जाकर लगी. उस समय सुनील नारायण क्रीज से काफी दूर थे.

बल्लेबाजी में तो सुनील नारायण एक भी गेंद नहीं खेल पाए लेकिन गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 7 रनों से जीत लिया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *