‘कोहली का वीडियो देखकर बदला मेरे बेटे का रवैया’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और अपनी फार्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस सबके बावजूद विराट कोहली युवा खिलाड़ियों के लिए यूथ आईकॉन बने हुए हैं. इस सीजन में भी कोहली से बहुत युवा खिलाड़ियों को बातचीत करते हुए देखा गया है और अब साईं सुदर्शन का नाम भी कोहली से प्रेरित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया है.

इस सीजन में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सीजन में बल्लेबाजी से साईं सुदर्शन प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा है. इस सीजन में साईं सुदर्शन ने 5 मैचों में 145 रन बनाए हैं. उनका सबसे ज्यादा स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 65 रन का है. लेकिन इस सबके बीच उसकी मां ने उसको लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.

इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले साईं सुदर्शन शुरुआत में अपनी फिटनेस को लेकर सीरियस नही थे. जिसका खुलासा किसी और ने नहीं खुद साईं की मां ने किया है. साईं की मां खुद एक स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच है. उसका कहना है कि उनके बेटे की फिटनेस में विराट कोहली की अहम भूमिका है.

उषा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान बताया कि ‘बहुत से बच्चों की मानसिकता होती है कि मैं बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी लेना चाहता हूं. शुरुआत में साईं ऐसे ही थे. बाद में विराट कोहली के कई वीडियो देखें और वीडियो देखने के बाद मेरे बेटे का रवैया बदल गया’.

उसने आगे बताया कि ‘इसके बाद साईं ने गंभीरता के साथ मुझसे प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया. कोरोना महामारी के समय साईं ने अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत किया है. इन दो सालों में तरह-तरह के सवाल पूछ कर मेरा दिमाग खराब करते रहते थे. साईं कहते थे हम इस तरह से प्रशिक्षण क्यों लेते हैं? हम उस तरह से प्रशिक्षण क्यों नहीं लेते हैं? इससे क्या फायदा होता है? इस तरह के बहुत सारे सवाल पूछते रहते थे’.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *