वीडियो : कुलदीप की धुन पर नाचे लिविंगस्टोन, पंत ने भी मजे ले लेकर बिखेरी गिल्लियां

टाटा आईपीएल 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में सोमवार 16 मई को आमना-सामना हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स को आमंत्रित किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और यह मैच दिल्ली कैपिटल्स 17 रनों से जीत गई. इस सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैच जीती है . इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज काफी दवाब में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और एक के बाद एक विकेट फेककर चलते बने.

इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हो गए. लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि उसके साथ क्या हो गया है. पंजाब किंग्स को मैच जिताने वाले शिखर धवन और भानुका राजपक्षे भी इस मैच में कुछ नहीं कर पाए. इस मैच में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी से तो बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए. इस मैच में लिविंगस्टोन 5 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए.

इस मैच में आठवें ओवर की आखिरी गेंद कुलदीप यादव की गूगली लाइन के बाहर थी. इस गेंद पर लिविंगस्टोन बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद पड़ने के बाद काफी तेजी से टर्न हुई. जिसके चलते गेंद बल्ले पर न आकर विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई. पंत ने भी आराम से मजे ले ले कर गिल्लियां बिखेड़ी.

कुलदीप यादव की इस गेंद पर आउट होने के बाद लिविंगस्टोन अपने आप से काफी नाराज दिखाई दिए. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर ऋषभ पंत ने भी छक्का लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हुए थे. इस मैच में कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन के जादू से 2 विकेट हासिल किए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *