वीडियो : अक्षर पटेल के आगे फेल हुए मयंक, विकेटों में घुस गयी गेंद

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64 वां मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है I पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था I दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए थे I

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत तेजतर्रार थी I उनके ओपनर बल्लेबाजों ने 3.5 ओवरों में 38 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है और यह मैच उनकी पहुंच से दूर जाती हुई दिखाई दे रही है I

दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी की है I अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर के कोटे में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं I जिनमें से 1 विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल का था I मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन की तरफ चल दिए है I

यह गेंद इतनी अच्छी थी कि मयंक अग्रवाल को विश्वास ही नहीं हुआ, गेंद उनके डिफेंस को भेदते हुए विकेटों पर जाकर लग गई I जिसके बाद मयंक क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन की तरफ चले गए I अक्षर पटेल का यह पहला ओवर था, वही पंजाब की बल्लेबाजी का यह सातवां ओवर था I

अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव ने भी धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तीनों घर में अभी तक 14 रन देकर दो विकेट चटका दिए हैं I उन्होंने खतरनाक दिख रहा है लियम लिविंगस्टोन को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट करवा दिया I लियम लिविंगस्टोन इस आईपीएल में काफी खतरनाक फॉर्म में थे, ऐसे में यह विकेट काफी महत्वपूर्ण विकेट था I

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1526252127202332672

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *