टाटा आई पी एल 2022 का 54 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस पारी के पहली ही गेंद पर शुन्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. इस सीजन में विराट कोहली तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद इस तरह से आउट होना काफी निराशाजनक है. पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम और प्रशंसकों को लग रहा था कि विराट कोहली अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं और आने वाले मैचों में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. लेकिन इस तरह तीसरी बार पहली गेंद पर आउट होकर विराट कोहली ने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पारी के पहले ओवर की गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा स्टार गेंदबाज जे सूचित कर रहे थे. उन्होंने इस मैच की पहली गेंद हल्की डाली थी. जो पैड की ओर जा रही थी. इसे विराट कोहली ने शार्ट मिडविकेट की ओर खेल दिया और रन लेने के लिए दौर भी लगा दी लेकिन तुरंत टहलते हुए वापस भी आ गए क्योंकि गेंद ज्यादा दूर नहीं गई थी. लेकिन शार्ट मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में सीधे चली गई.
विराट कोहली की ही तरह लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल भी इस सीजन में दो बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं तो वहीं एक बार डायमंड डक का भी शिकार हो गए हैं. हालांकि दूसरे मैचों में केएल राहुल ने अच्छे रन भी बनाए हैं. बात की जाये मैच कि तो ताज़ा समाचार लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए है I कप्तान डुप्लेसिस और रजत पाटीदार बल्लेबाजी कर रहे है I