वीडियो : टूटे-बिखरे कोहली को संजय बांगर ने दिया हौंसला, ड्रेसिंग रूम में गले लगाया

आईपीएल 2020 में विराट कोहली का फॉर्म बिल्कुल ही खराब चल रहा है और लगातार वह इस सीजन में गोल्डन डक पर आउट होते दिख रहे हैं। ऐसे ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के खिलाफ देखने को मिला और पहले ही बॉल पर आउट होकर बिना कुछ खाता खोले हुए पवेलियन लौट गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी थी। लेकिन जर्सी का यह रंग किंग कोहली का रास नहीं आया I

जगदीश सूचित की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने केन विलियमसन के हाथों में कैच थमा बैठे I आउट होने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में गए जिसके बाद वह साफ तौर पर निराश दिख रहे थे। हालांकि मैच के दौरान कैमरा मैन ने जब रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम के तरफ फोकस किया तो एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस खुश हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ रही है।

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट होकर बहुत ही निराश नजर आ रहे हैं। तभी बैटिंग कोच संजय बांगर विराट कोहली के पास पहुंचते हैं और एक जादू की झप्पी देकर उनका हौसला को बढ़ाते हैं। विराट कोहली के बुरे समय में जिस तरह से संजय बांगड़ ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की उसे देखकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस संजय बांगर की काफी तारीफ कर रहे हैं।

वहीं विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के कारण रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ भारतीय फैंस की रात की नींद भी उड़ गई है और वह चाहते हैं कि आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में विराट कोहली का फॉर्म फिर से वापस लौट आए क्योंकि इस साल t20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा, और विराट कोहली अगर अपने फॉर्म में वापस नहीं लौटते हैं तो भारतीय टीम बहुत मुश्किलों से गुजर सकती है।

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1523242853677207553

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *