महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2021 का ट्रॉफी चौथी बार अपने नाम कर लिया. सीएसके ने 2020 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए केकेआर को 27 रनों से हरा दिया. धोनी की इस टीम में आज भी पूरा दमखम है और वो किसी भी हालात से बाहर निकलकर बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं l
आईपीएल 2021 फाइनल की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमएस धोनी ने अपने बयान से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि केकेआर की टीम ने आईपीएल के पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की है उससे केकेआर की टीम को ही इस साल का आईपीएल फाइनल जीतना चाहिए था l
धोनी ने कहा -“सीएसके के बारे में बात करने से पहले जरूरी है कि मैं केकेआर के बारे में कुछ बात करुं. जिस तरह से पहले चरण के बाद केकेआर ने वापसी की है वह बेहद ही काबिलेतारीफ है, वैसी स्थिति से बाहर निकलकर फाईनल में पहुंचना आसान नहीं है. आईपीएल जीतने की असली हकदार केकेआर है. मेरे हिसाब से कोरोना के बाद के ब्रेक ने उनकी मदद की।”
केकेआर पहले चरण में 7 मैचों में से 5 मैच हारकर बहुत ही बुरी हालत में थी. ऐसा लग रहा था उनकी टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच पायेगी. टीमों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था, लेकिन जैसे ही आईपीएल शुरू हुआ उसके बाद मोर्गन की अगुआई में केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी. केकेआर के लिए दूसरे चरण में वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की बल्लेबाजी और वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया.
यहां देखे पूरी वीडियो :