एमएस धोनी के फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स की चौथी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि धोनी की एक और खुशखबरी की जानकारी उनके फैंस को मिली. इस खुशखबरी का खुलासा सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने किया है. बता दें कि धोनी की पत्नी साक्षी धोनी गर्भवती हैं और 2022 में माही और साक्षी एक बार फिर से मम्मी-पापा बनने वाले हैं l

इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर साक्षी और धोनी दोनों को बधाई संदेश भी मिलने लगे हैं, वहीं फैंस साक्षी के बेबी पंप वाली तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. हलांकि प्रियंका रैना के इस खुलासे के बाद अभी तक धोनी और साक्षी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है
l

सोशल मीडिया पर वायरल हो फोटो में साक्षी को ढीली ड्रेस पहने देखा गया है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि साक्षी दूसरी बार मां बनने वाली है.