वीडियो : कप्तान धोनी ने CSK के साथ भविष्य पर सुनाया अहम फैसला

एमएस धोनी ने सन्यास से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाकर ‘येलो आर्मी’ के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है, लेकिन क्या माही अगले आईपीएल में खेलेंगे या क्रिकेट को अलविदा कह देंगे l

आईपीएल 2021 फाइनल की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमएस धोनी ने सबसे पहले कोलकाता नाइडराइडर्स के खेल की तारीफ की और कहा कि केकेआर को वापसी करने में मोर्गन ने अहम भूमिका निभाई है, वास्तव में केकेआर की टीम इस साल जीत की हकदार थी. केकेआर को जो ब्रेक मिला उसमें मोर्गन ने अहम रोल अदा किया है l

सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि उन्होंने इस साल अपनी टीम के कई खिलाड़ियों पर अलग-अलग तरीके से प्रयोग किया जिससे उनकी टीम से कई मैच विनर सामने आए. उन्होंने कहा, ‘जो खिलाड़ी फॉर्म में थे उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि वो पूरे टूर्नामेंट में स्कोर करते रहेंगे और बाकी लोग उसमें योगदान करते रहेंगे.’

जब हर्षा भोगले ने माही से पूछा कि क्या ये फाइनल खास रहा, माही ने इसके जवाब में कहा, ‘हर फाइनल खास होता है. हमने विरोधी टीम को कभी हावी नहीं होने देने पर लगातार सुधार करने की कोशिश की है.’ इसके बाद माही ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया l

हर्षा भोगले ने आखिर में पूछ ही डाला जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को था. अगले साल आईपीएल खेलने पर धोनी ने कहा, ‘बहुत कुछ बीसीसीआई पर निर्भर करेगा क्योंकि अगले साल आईपीएल में दो नई टीमें आने वाली है और मैं कभी नहीं चाहता कि मेरी फ्रेंचाइजी को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.’ उन्होंने कहा, ‘वैसे यह इतना जरुरी नहीं है कि मैं सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं, जरूरी यह है कि सीएसके के लिए अच्छा क्या रहेगा. वैसे मैंने अब तक टीम नहीं छोड़ा है.’ ये कहकर माही अपने खास अंदाज में हँसने लगे. माही के बयान से फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आगे धोनी क्या करेंगे, लेकिन इतना जरुर है जो भी करेंगे धमाकेदार करेंगे l

उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सीएसके आने वाले सालों में चैम्पियन के लिए पहचाना जाए. यह मुकाबला आमने-सामने का था. हमारी प्रैक्टिस सेशन एक मीटिंग सेशन भी थी. खिलाड़ी खुलकर बात करते हैं. टीम रूम में प्रेशर रहता ही है. आप बिना अच्छी टीम के कुछ नहीं कर सकते. हमारे पास कुछ बहुत ही अच्छे लोग भी हैं.

यहां देखे पूरी वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *