कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 25वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार 15 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दिया है. इस शानदार जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी रहे हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने मैदान पर आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के हाथों से मैच को छीन लिया. इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर 192 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और छह छक्के की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. अपनी बल्लेबाजी के दौरान राहुल त्रिपाठी ने केकेआर के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया है और खूब रन बनाएं हैं. इस मैच में केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी राहुल त्रिपाठी के शिकार बने और एक ओवर में 4 गेंद का सामना करते हुए 17 रन लूट लिए.
यह घटना हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की है. इस ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी और वरुण चक्रवर्ती का आमना-सामना हुआ. राहुल ने इस गेंद पर चौका लगाया और अगले 2 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के लगाकर इस एक ओवर में 17 रन हासिल किए.
इस मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर के लिए बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रन और आंद्रे रसेल के नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 71 रन और एडेन मार्कराम ने 68 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के गेंदबाज नटराजन ने तीन विकेट लिए तो केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बन गए.