दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. आईपीएल 2022 में मुकाबला बहुत है टक्कर का देखने को मिल रहा है. आरसीबी ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज की मदद से आखिरी ओवर में केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया है. 36 साल के इस खिलाड़ी ने सन्यास लेने की उम्र में आरसीबी को मैच जिताया है. यह खिलाड़ी भारतीय टीम से पहले ही संन्यास ले चुका है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी को धोनी की वजह से भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले.
36 साल के दिनेश कार्तिक ने लगातार चौका और छक्का लगाकर आखरी ओवर में आरसीबी टीम को जीत दिलाई. आरसीबी टीम को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी. मैच समाप्ति के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी दिनेश कार्तिक की खूब तारीफ की. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में भी दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 32 रन बनाए थे. ऐसे में आरसीबी टीम को दिनेश कार्तिक के रूप में एक अच्छा फिनिशर मिल गया है. इस उम्र में कई क्रिकेटर संयास ले लेते हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक इस उम्र में अपनी टीम को मैच जिता रहा है.
जब तक एमएस धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे, तब तक दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिलना मुश्किल था. धोनी के कारण है ही दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिल सके थे. एम एस धोनी ने लगभग 16 साल भारतीय टीम के लिए खेला था और इस दौरान कार्तिक को खेलने का बहुत ही कम चांस मिला था. धोनी के सन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल गई है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने आरसीबी को 128 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर के कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. आंद्रे रसैल ने ही सबसे ज्यादा 25 रन बनाए थे. वही आरसीबी के गेंदबाज वानिंदू हंसरंगा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर चार विकेट लिए.