आईपीएल 2022 का 23वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा के इस फैसले पर उनके गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। लेकिन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी वेयरस्टो को बहुत ही खतरनाक तरीके से बोल्ड किया l जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों ने बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की है। पंजाब किंग्स टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने बहुत ही बेहतरीन साझेदारी के साथ अपने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाएं। दोनों बल्लेबाजों ने बहुत ही धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है। मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली है, तो वहीं शिखर धवन ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली है।
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद जॉनी वेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए। जिसके बाद उनके सामने गेंदबाजी के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आए। जिसके बाद बहुत ही खतरनाक तरीके से बोल्ड किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। दरअसल यह घटना 14वे ओवर के 5वे गेंद की है। जब मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, और उनके सामने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट थे।
जयदेव उनादकट ने जॉनी बेयरस्टो के लिए अपने ओवर का पांचवा बॉल डाला जिसके बाद सही से टाइम ना कर पाने के कारण जॉनी बेयरस्टो से बॉल मिस होकर बल्ले से कट लगते हुए सीधे विकेट में जाकर लगी l जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंदों में सिर्फ 1 चौकों की मदद से 12 रन ही बना पाए और बहुत ही खराब प्रदर्शन के साथ आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं मुंबई इंडियंस इस मैच में अच्छा वापसी करने की कोशिश कर रही है l मुंबई इंडियंस पिछले सभी मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण लगातार चार मैचों में से चारों मैच हार चुकी है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद है कि वह 2022 के होने वाले इस 23वें मैच को अपने नाम कर पाए। अगर हम बात करें इस मैच की तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अभी तक बहुत रन लुटाए हैं, तो वही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले कर जा रहे हैं। पंजाब किंग्स ने अभी तक 18 ओवर में 174 रन बना चुकी है जिसमें उन्होंने 4 विकेट भी खो दी है।