भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ों ने पारी की शुरुआत काफी अच्छी लेकिन धीमी दिलाई है।
श्रीलंका की सलामी जोड़ी निसानका और गुनाथिलका भारतीय गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाजी के आगे काफी बेबस नज़र आ रहे थे। लेकिन भारतीय टीम में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा को अपने निशाने पर लेते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज गुनाथिलका ने जडेजा के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर दी, लेकिन इसी ओवर में जडेजा ने बदला लेते हुए गुनाथिलका को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
यह घटना श्रीलंका की पारी के 9वें की है इसमें सर जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे इस ओवर में गुनाथिलका ने शुरुआती तीन बॉल पर पहले छक्का फिर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया इस तरह से पिटाई होने पर रविंद्र जडेजा ने अपने अनुभव का नजारा पेश करते हुए चौथी गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाज गुनाथिलका से काफी दूर फेंका जिस पर गुनाथिलका जडेजा की चाल को समझ नहीं पाये और एक बार फिर बड़ा शॉट खेला लेकिन शॉट को सही तरीके से टाइमिंग नहीं करने के कारण वेंकटेश अय्यर के हाथों में कैच थमा बैठे।
खबर लिखे जाने तक इस मैच में श्रीलंकाई टीम चार विकेट गवांकर 118 रन बना चुकी है। सलामी बल्लेबाज़ी निसानका ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।