वीडियो : सिराज और कुलदीप ने की अंपायर की नकल, भागते हुए लग गई पेट में कोहनी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। जिसमें श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 4 ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए 72 रन बनाये। इस मैच में वैसे खिलाड़ी जो यह मैच खेल भी नहीं रहे थे वो लाइमलाइट लूटने में सफल रहे।

हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की, यह दोनों खिलाड़ी मैच नहीं खेल रहे थे इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह यह है कि ये दोनों खिलाड़ी मैदानी अंपायर जयारमन मदनगोपाल की नकल करते देखे गए और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह घटना श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटित हुई जिस समय चरिथ असलंका को चहल ने एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। यह बात रिव्यू तक पहुंची और अंततः थर्ड अंपायर ने भी असलंका को आउट करार दिया। लेकिन जब मैदानी अंपायर मदनगोपाल को थर्ड अंपायर अपने फैसले पर कायम रहने का सिग्नल दे रहे थे तभी मैदान पर ड्रिंक्स लेकर भागते हुए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव आए।

मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव मैदानी अंपायर मदनगोपाल के आउट देने से पहले ही उनके पीछे खड़े हुए उंगली खड़ी करने लगे। पहले मोहम्मद सिराज ऐसा करते हुए आगे को भाग गए और उनके बाद कुलदीप को भी ऐसा ही करते देखा गया लेकिन जब कुलदीप अंपायर की नकल करते हुए भाग रहे थे तभी गलती से अंपायर की कोहनी उनके पेट में लग गई।

लांकि, अच्छी बात ये रही कि कुलदीप को ज्यादा चोट नहीं आई और वो गिरने से भी बच गए। हलांकि यह मैच भारत ने 17 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत लिया है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *