श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को लखनऊ में खेले जा रहे तीन टी20 मैचों के घरेलू सीरीज के पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य भारत ने दिया। जिसके जबाब में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओभर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। इस मैच में लगभग तीन महीने बाद आॕलराउन्डर रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हुई।
लेकिन बल्ले से जडेजा कुछ खास नहीं कर सके क्योंकि जडेजा को खेलने के लिए सिर्फ 4 ही गेंदें ही मिली जिसपर जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन गेंदबाज़ी में जडेजा ने अपने कप्तान को बिल्कुल ही निराश नहीं किया।
रविंद्र जडेजा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच के दौरान जब जडेजा ने दिनेश चंदीमल को स्टंप आउट किया तब उसका जश्न देखने लायक था। जैसे ही ईशान किशन ने दिनेश चंदीमल को स्टंप किया वैसे ही जडेजा ने ‘पुष्पा’ फिल्म के अल्लू अर्जुन के स्टाइल में एक्टिंग करते हुए जश्न मनाया।
उनका जश्न मनाने का यह स्टाईल प्रशंसकों को काफी पसंद आया और प्रशंसकों ने उनके इस वीडियो को शेयर के साथ कॉमेंट भी करना शुरू कर दिया l
इस मैच में जडेजा के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और शुरू से ही श्रीलंका पर दबाब बनाकर रखा। भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों के घरेलू सीरीज का पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है और अब श्रीलंका के लिए अगला मैच करो या मरो जैसा होने वाला है।
यहां देखिये वह वीडियो :