आई पी एल 2022 के बीच टूर्नामेंट से अभी-अभी एक ताजा खबर आई है I चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ दी है I उन्होंने यह फैसला अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लिया है I इस खबर की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके की है I
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल की है I ऐसे में चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए 6 मैचों में से सारे 6 मैच जीतने होंगे I जो कि नामुमकिन सा लग रहा है I
रविंद्र जडेजा को आईपीएल शुरू होने से 1 सप्ताह पहले ही टीम का नया कप्तान घोषित किया गया था I जिसके बाद वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे I चेन्नई के फैंस को उम्मीद थी कि रविंद्र जडेजा एक अच्छा कप्तान बनेंगे और अपनी अगुवाई में टीम को प्ले ऑफ तक जरूर ले जाएंगे I
चेन्नई की टीम ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है I जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं I ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाकी बचे हुए मैच में चेन्नई कैसा परफॉर्म करेगी I
बात की जा कप्तानी की तो रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फिर से एक बार जिम्मेदारी मिली है I ऐसे में बचे हुए 6 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई की कमान हाथ में लेते हुए नजर आएंगे I