रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेब्रान स्टेडियम मुंबई में टाटा आईपीएल 2022 का 43वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने गुजरात टाइटंस को अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. इस मैच में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को इस सीजन में पहली बार मैच का आनंद लेते हुए देखा गया है. इस मैच में स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा पहली बार आरसीबी की टीम और विराट कोहली को चीयर करते हुए नजर आई है. वही हार्दिक पांड्या के विकेट पर अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी.
गुजरात टाइटंस की पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या लंबा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद सीधा महिपाल लोमरोर के पास चली गई. लोमरोर ने बिना कोई गलती किये गेंद को लपक लिया और हार्दिक पांड्या कैच आउट होकर पवेलियन चले गए. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए 5 गेंदों का सामना करते हुए केवल 3 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का प्रतिक्रिया देखने लायक था.
अनुष्का शर्मा के जश्न बनाने के तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद स्टैंड में बैठी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूमने लगी और लहराकर इस विकेट का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए हैं.
गुजरात टाइटंस को जीत दिलवाने में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर का अहम योगदान है. इन दोनों खिलाड़ियों ने गुजरात टाइटंस को मैच जीता कर ही दम लिया है. इस मैच में डेविड मिलर ने 24 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए हैं तो वही राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है.