गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में एक अजीब घटना देखने को मिला है I जिसमें बल्लेबाज कैच आउट हो गया है फिर भी अंपायर ने मजबूरन उन्हें नॉट आउट दिया है I इतना ही नहीं इस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया है I यह घटना पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला था I
दरअसल यह घटना आरसीबी के बल्लेबाजी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद को देखने को मिला I वह ओवर अलजारी जोसेफ डालने आए थे, उनकी चौथी गेंद को लोमरोर ने हवा में उछाल कर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद कैमरा वाले तार को लेकर बीच मैदान पर ही रह गई, जिसे फील्डर ने कैच कर लिया I
बाद में रीप्ले में देखा गया तो गेंद ने तार को टच कर दिया था, जिसके बाद अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और गेंद को डेड करार दिया गया I इसके अगले गेंद पर लोमरोर ने 2 रन लिया और फिर अगली गेंद पर चौका भी लगाया, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए I
इससे पहले आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया I कप्तान खुद बिना खाता खोले आउट हो गए I जिसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने एक अच्छी पारी खेली और आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना दिया I