आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले फैंस जिस सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे l उसका जवाब फैंस को मिल गया है l आईपीएल 2022 के रिटेंशन नियम के अनुसार मौजूदा आठ आईपीएल टीम अधिक से अधिक चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है l
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा आठ आईपीएल टीम अब तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी या दो भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है l
अभी तक नीलामी की कोई तारीख सामने नहीं आई है l इस नीलामी में राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा l
दो नई फ्रेंचाइजी (लखनऊ और अहमदाबाद) आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले बाकी खिलाड़ियों के पुल से तीन खिलाड़ियों को रिटर्न कर सकती है l जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है l लखनऊ और अहमदाबाद में जाने वाले तीन खिलाड़ियों के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी का संतुलन बनाया गया है।
आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स आईपीएल 2021 की नीलामी में उपलब्ध 85 करोड़ से 5 करोड़ ज्यादा यानी 90 करोड़ रुपये या 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है l अब सभी फैंस बेसब्री के साथ आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।