आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आगाज कुछ अच्छा नहीं रहा l उनको पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी l लेकिन भारतीय टीम को अब वह मैच भूलकर अपने आने वाले मैसेज में फोकस करना होगा l
जिसके लिए भारतीय टीम बड़े जोर शोर से अभ्यास कर रही है l अभ्यास में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए l वही बाकी सारे खिलाड़ियों ने भी जमकर पसीना बहाया l
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का ऑफिशियल वेबसाइट एक वीडियो जारी किया है l जिसमें विराट कोहली अभ्यास में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं l ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पास में बैठ कर कोहली के द्वारा खेले गए शॉर्ट्स का लुफ्त उठा रहे हैं l
इस वीडियो में भारतीय कप्तान ने कवरड्राइव स्ट्रेट ड्राइव और तमाम शॉर्ट्स को अभ्यास किया l जिसके दौरान ईशान किशन ने वाह कोहली वाह कह कर उनकी तारीफ करते हुए नजर आए l इसी दौरान कोहली ने 1 गेंद को स्टेट ड्राइव मारा तो भारतीय विकेटकीपर इशान किशन ने कहा कोली भाई शार्ट यार l
यहां पर देखिए वह वीडियो :