बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद के नामों की घोषणा कर दी है l यही दो नई फ्रेंचाइजी अगले सीजन में आईपीएल का हिस्सा होगी l
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हितों के टकराव को देखते हुए एटीके मोहन बागान के पद से इस्तीफा दे दिया है l एटीके मोहन बागान आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली फुटबॉल टीम है l जिसने सोमवार को आईपीएल की नई टीम लखनऊ को रिकॉर्ड 7090 करोड़ में खरीदी है सौरभ गांगुली को लगता है, की बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए अगर वे इस ग्रुप के साथ रहे तो निष्पक्ष काम नहीं कर पाएंगे l
इस विवाद से बचने के लिए सौरव गांगुली ने एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है l आरपीएससी समूह कोलकाता के बहुत बड़े उद्योगपति संजीव गोयंका की कंपनी है जिसने लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है l
मोहन बागान इंडियन सुपर लीग का हिस्सा है, और भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सम्मानित और प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है l सौरव गांगुली इस बोर्ड के निदेशक के साथ-साथ शेयर धारक भी है l उन्होंने मोहन बागान से हटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है l
आईपीएल 2022 के लिए दो नई फ्रेंचाइजी की घोषणा के साथ ही आई पी एल 2022 में 8 टीमें की बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगे l यह दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद है l
लखनऊ और अहमदाबाद की टीम से बीसीसीआई को 12690 करोड रुपए मिले हैं l इससे पहले भी आईपीएल में 10 टीम रह चुकी है l लखनऊ को आरपी संजीव गोयंका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में और अहमदाबाद को सीबीसी कैप्टन में 5600 करोड़ रुपए में खरीदा है l