बीसीसीआई ने आने वाले आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है l इस टीम में बहुत ही चौका देने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है l आई पी एल 2022 के फाइनल में जीतने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है l
उप कप्तान के तौर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है l वही संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी गई है l इसके अलावा सूर्यकुमार यादव जो कि आईपीएल में चोटिल हो गए थे, उनकी भी टीम में वापसी हुई है l वहीं आईपीएल में लखनऊ के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुडा की भी टीम में जगह बनी हैं l
इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है l जिनमें से एक नाम राहुल त्रिपाठी का भी है l इसके अलावा बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है l विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को ही टीम में शामिल किया गया है l
वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है l तेज गेंदबाजी में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अलावा हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम में जगह दी गई है l
भारतीय टीम दो T20 मैच के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी l सीरीज का पहला T20 मैच 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा l वही इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच उसी मैदान पर 28 जून को खेला जाएगा l
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक