भारतीय टीम ने 14 जून मंगलवार को वॉईजैग में खेलें तीसरे T20 मैच 48 रनों से जीत कर इस सीरीज में अपने आप को जिंदा रखा है. इस मैच में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली है. वही हर्षल पटेल ने 4 और यूज़वेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए हैं. कप्तान के रुप में ऋषभ पंत की यह पहली जीत है. लेकिन उसके बल्ले से इस सीरीज में कुछ भी नहीं निकाल रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले है.
ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के कारण प्रशंसक भी उनसे काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जगह संजू सैमसन को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने संजू सैमसन के बारे में अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि संजू सैमसन एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं. जिसके कारण पूर्व कप्तान उससे खासे निराश है.
कपिल देव से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन में सबसे अच्छा विकेटकीपर कौन है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल देव ने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो इन चारों में विकेटकीपर के तौर पर कोई ज्यादा अंतर नहीं है. इसमें 19-20 का अंतर है. हां, विकेटकीपर के तौर पर सबसे अच्छा रिद्धिमान साहा है.’
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि ‘एक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाए तो सभी एक दूसरे से बढ़-चढ़कर है. कोई भी अपने दम पर मैच जीता सकता है. लेकिन मैं संजू सैमसन से काफी निराश हूं. इसमें क्षमता तो बहुत ज्यादा है. लेकिन वह एक दो मैच में बहुत अच्छा करता है और उसके बाद वह फेल हो जाता है.’
पूर्व दिग्गज कप्तान ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि ‘आज बल्लेबाजों को कंसिस्टेंसी के नजरिए से देखा जाए तो इसमें सबसे बेहतर दिनेश कार्तिक है. दिनेश कार्तिक 10 बॉल खेले या 20 बॉल, वह रन जरूर बनाते हैं. हम लोगों ने आईपीएल में दिनेश कार्तिक को देखा है. वही ईशान किशन को देखा जाए तो उस पर काफी ज्यादा दबाव दिखाई देता है. हमने युवराज सिंह को देखा था, जब आईपीएल में उसे मोटी रकम मिली थी, तब उस पर भी दबाव काफी ज्यादा हो गया था.’