वीडियो : श्रीलंका के पेसर ने किशन को हिला डाला, 147 KMPH की गेंद सीधा हेल्मेट पर जा लगी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 183 रन बना डाले। ऐसे में भारत की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी, लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन पहले 6 ओवरों में ही आऊट होकर पवेलियन लौट गए।

आउट होने से पहले ईशान किशन को एक तेज झटका तब लगा जब श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लहिरु कुमारा की तेज़ गेंद सीधा उनके हेल्मेट पर जा लगी। यह घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब लहिरु कुमारा की 147 kmph वाली शॉर्ट गेंद सीधा ईशान किशन के हेल्मेट पर जा लगी और ईशान किशन कुछ देर के लिए बौखला गये।

इसके बाद ईशान किशन ने हेल्मेट उतारा और ज़मीन पर बैठ गए। इस दौरान सभी टेंशन में दिखे कि कहीं चोट की वजह से किशन मैदान से बाहर ना चले जाएं। इसके बाद फीज़ियो मैदान पर आए और उनको चेक किया। लेकिन कुछ देर मैच के रूकने के बाद वो दोबारा से खेलने के लिए फिट हो गए।

ऐसा कहा जा सकता है कि कुमारा की हेल्मेट पर लगी वह गेंद अपना काफी प्रभाव छोड़ गई, क्योंकि हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद वो हड़बड़ी में दिखे और कई मौकों पर असहज भी और आखिरकार अपना विकेट देकर पैवेलियन लौट गये।

आखिरकार किशन को आउट करने में यह गेंद काफी अहम भी रही। कुमारा के छठे ओवर की पहली गेंद पर शनाका ने उनका आसान सा कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि किशन ने 15 गेंदों में 16 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

https://twitter.com/rishobpuant/status/1497599164271644672

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *