शिमरोन हेटमायर की पत्नी निरवानी एक मॉडल और एक्ट्रेस का काम करती है। इसके अलावा वह एक एंटरप्रेन्योर भी है। हेटमायर और निरवानी ने 2019 में सगाई की थी। शिमरोन हेटमायर की पत्नी की खूबसूरती का चर्चा पूरे दुनिया में हो रहा है। शिमरोन हेटमायर की पत्नी को वेस्टइंडीज के सबसे सुंदर महिलाओं में से एक माना जाता है। लोग इनकी खूबसूरती का दीवाना हो चुके हैं।
निरवानी का नाम वेस्टइंडीज में बहुत बड़ा हो चुका है। निरवानी के पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है जिन का बैकग्राउंड बहुत ही तगड़ा है। शिमरोन हेटमायर की पत्नी निरवानी अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। बच्चे की आने की खुशी मैं हेटमायर अपनी खुशी को बर्दाश्त नहीं कर सके और आईपीएल छोड़कर घर ही लौट गए।
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से आई पी एल 2022 में खेलते हुए शिमरोन हेटमायर काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हेटमायर आखरी के ओवर में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। मौजूदा आईपीएल के कई मैचों में हेटमायर ने आखरी के ओवरों में मैच को खत्म करके राजस्थान की झोली में डाल दिया है I