आईपीएल सीजन 15 के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अपने ही हमवतन किरोन पोलार्ड को अच्छी तरह से धो डाला. शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज के कप्तान का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और उनकी ओवर में कहर बनकर टूट पड़े. कीरोन पोलार्ड ने इससे पहले 3 ओवर की थी. जिसमें उसने अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन अपने आखिरी ओवर में पोलार्ड काफी महंगे साबित हुए और 26 रन लुटा दिए.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज किरोन पोलार्ड गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच का पूरा रुख बदल कर रख दिया. पोलार्ड अपने आखिरी ओवर में बहुत संभलकर गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हेटमायर की पावर हिटिंग से बच नहीं पाए. हेटमायर ने पोलार्ड के पहले 2 गेंदों पर छक्का लगाया और इसके अगली दो गेंदों पर चौका जड़ दिया इसके बाद आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. इस तरह इस ओवर में हेटमायर ने 26 रन बना डालें.
पोलार्ड की इस ओवर में धुलाई होने के बाद उसका चेहरा बहुत ही मायूस नजर आ रहा था. उसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी निराशा नजर आ रही थी. इस मैच में पोलार्ड को वैसा ही जवाब मिल गया जैसा कि दूसरों के गेंद पर पोलार्ड करते हैं. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि जिस तरह से उनकी गेंद की पिटाई हुई है पोलार्ड बल्ले से किस तरह इस पिटाई का जवाब देते हैं.
इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स में मुंबई इंडियंस को 194 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच गंवा चुकी है. ऐसे में अपना खाता खोलने के लिए यह मैच जीतना अत्यंत जरूरी है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे.