वीडियो : रवि अश्विन ने लिया तिलक वर्मा से छक्के का बदला, बोल्ड करके जोरदार दहाड़ लगाई

आई पी एल 2022 के नौवें मुकाबले में राजस्थान वालों का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है l मैच एक रोमांचक दौर में पहुंच चुका है l जहां मुंबई की टीम को जीतने के लिए 33 गेंदों में 59 रन की जरूरत है और उनके छह विकेट अभी बाकी है l राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन का स्कोर बनाया l

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था l राजस्थान की तरफ से उनके ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ने एक शानदार शतक जड़ दिया l 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी खराब रहे और उनका पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा l रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए l

रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए अनमोलप्रीत सिंह आये लेकिन वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए l हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा आए l जिन्होंने 33 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 61 रन बना डाले l आउट होने से पहले गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलकर एक शानदार छक्का जड़ा l लेकिन अगले ही गेंद पर अश्विन ने अपना अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बोल्ड आउट कर दिया l

तिलक वर्मा को बोल्ड आउट करने के बाद रवि अश्विन का रिएक्शन देखने लायक था l उन्होंने जोरदार दहाड़ लगाया और इस विकट का सेलिब्रेशन मनाया तिलक वर्मा के आउट होने के बाद टीम डेविड बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं l

https://twitter.com/Wonderwanderer9/status/1510245885048893442

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *