मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आई पी एल 2022 का नौवां मैच खेला जा रहा है l जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है l मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है l वही राजस्थान की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है l नाथन कूल्टर नाइल की जगह पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है l
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिर गया l ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर डेविड के हाथों कैच आउट हो गए l इसके बाद देवदत्त पादिक्कल बल्लेबाजी करने के लिए आ चुके हैं l पारी का चौथा भाग मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी करने के लिए आए l उस समय जॉस बटलर 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे l ओवर की पहली गेंद पर कोई भी रन नहीं बना लेकिन बचे हुए 5 गेंदों पर जॉस बटलर ने 26 रन ठोक डाले l
जॉस बटलर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया l वहीं तीसरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया l यह छक्का 101 मीटर लंबा था l बटलर इतने में ही नहीं रुके और अगली गेंद पर फिर एक छक्का जड़ दिया l ओवर की आखिरी दो गेंदों पर बटलर में एक चौका और एक छक्का जड़कर बेसिल थंपी के इस ओवर को 26 रनों का ओवर बना डाला l
ताजा समाचार मिलने तक राजस्थान वालों की टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिया है l पावर प्ले के आखिरी गेंद पर देवदत्त पादिक्कल मिल्स की गेंद पर रोहित शर्मा के द्वारा कैच आउट हो गए l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन आ चुके हैं l