प्लेन हादसे में बाल-बाल बची धाकड़ बल्लेबाज की जान, प्रेग्नेंट मंगेतर भी थी साथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड अभी-अभी एक प्लेन हादसे में बाल-बाल बचे हैं। उस हादसे के समय साथ में उनकी पत्नी जेसिका डेविस भी थी। यह दोनों मालदीव छुट्टी मनाने गए थे। मालदीप से वापसी के बाद ट्रेविस हेड और उनकी पत्नी जेसिका डेविस प्लेन के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बाल बाल बचे है। इस बात का खुलासा ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने सोशल मीडिया पर किया है।

ट्रेविस हेड और उनकी पत्नी जेसिका डेविस दोनों मालदीप से एक प्लेन से अपने घर वापस आ रहे थे। घर वापस लौटने के दौरान हवा में ही प्लेन के अंदर कुछ गड़बड़ी हो गई, जिसके कारण प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा। प्लेन को उड़ान भरने के आधे घंटे बाद प्लेन में कुछ खराबी होने के कारण एक द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस 6 महीने की प्रेग्नेंट है।

जेसिका डेविस ने इस घटना के बारे में कुछ जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि, मालदीव से घर आते समय रास्ते में प्लेन में कुछ समस्या आ गई थी। जिसके कारण 1 घंटे की फ्लाइट 30 मिनट में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस जगह से हमारा घर सिर्फ 43 मिनट की दूरी पर था। दूसरे कोशिश में हमारा प्लेन फिसल कर सीधे मैदान में चला गया। जेसिका डेविस ने फिर आगे लिखा, यह एक फिल्म के तरह लग रहा था जिसके दौरान में हम लोगों को काफी डरे हुए देख रही थी। प्लेन के स्टाफ ने हमें और सभी यात्रियों को एक कमरे में बंद कर दिया था।

वहां ना तो पानी थी और ना ही फोन का नेटवर्क काम कर रहा था, जिसके वजह से सभी लोग स्टाफ पर गुस्सा करने लगे I सभी यात्रियों को 45 मिनट कमरे में बंद रखा गया था। जिसके कारण लोग और भी ज्यादा डर गए थे। आगे उन्होंने लिखा कि आखिरकार हमें स्टाफ ने उस रूम से निकाल कर एक अच्छे रूम में जा कर रख दिया। प्लेन रेस्क्यू के दौरान करीब 4 घंटे बिताए दर्द में जिसके बाद मालदीव की राजधानी माले में सारी सुविधाएं का उपलब्ध करवाया गया।

ट्रेविस हेड ने 2016 से ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट 450 और 17 t20 मैच खेल चुके हैं। ब्रेविस हेड और जेसिका डेविस ने इस बात की शुरुआत में अलाउंस किया है कि वह अपने पत्नी जेसिका डेविस के साथ मिलकर पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रेविस हेड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। इन्होंने आईपीएल में 10 मैचों में 205 रन बनाए हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *