बिग शो के नाम से मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 33 रन की शानदार पारी खेली। जिसके दौरान 3 चौके और दो शानदार छक्का भी लगाया ग्लेन मैक्सवेल ने जगदीश सूचित के द्वारा डाले गए 13वे ओवर के पांचवीं गेंद पर स्वीच हिट खेलकर शानदार छक्का लगाया।
जगदीश सूचित ने लेग स्टंप पर गेंद डाली, जिस गेंद पर मैक्सवेल ने पहले ही स्विच हिट खेलने का मन बना लिया। बाएं घुटने के बल पर मैक्सवेल ने डीप पॉइंट की तरफ स्वीच हिट लगाकर 6 बटोर लिया। गेंद बहुत ऊंची और बहुत दूर गई थी जिसके कारण 94 मीटर का छक्का लगा।
ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस सीजन ज्यादा नहीं चला है। अब तक खेले गए नौ मैचों में उन्होंने 24.13 की औसत से सिर्फ 93 रन ही बना पाए है। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 55 का रहा है। जबकि गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कुछ विकेट भी चटकाए हैं।
अगर मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। कप्तान डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 73 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 48 रनों की शानदार पारी खेली तो वही दिनेश कार्तिक ने भी अपना धमाकेदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 30 रनों की शानदार पारी खेली।