दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में एक बार फिर नो-बॉल के लिए अंपायर से भीड़ पड़े। यह घटना ललित यादव द्वारा डाले गए पारी के 17 ओवर का है।
इस गेंद पर ललित यादव ने आउटसाइड ऑफ पर कमर की ऊंचाई पर गेंद डाली l जिस पर नीतीश राणा ने डीप पॉइंट पर एक शानदार छक्का लगा दिया। इस गेंद को अंपायर ने नो-बॉल दे दिया। जिसके बाद ऋषभ पंत गेंदबाजी छोर पर अंपायर अनिल कुमार चौधरी के पास गए।
ऋषभ पंत इस नो बॉल के फैसले को लेकर अंपायर से लड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि बाद में यह मामला सुलट गया। रीप्ले देखने के बाद साफ साफ पता चल गया कि गेंद नो बॉल ही था। जिसके बाद बल्लेबाज को अगली गेंद फ्री-हिट मिली, लेकिन नीतीश राणा ने उसका फायदा नहीं उठा पाया और सिर्फ 1 रन ही बना सके l
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी नो बॉल को भी लेकर बड़ी बहस सामने आई थी। मैच के आखिरी ओवर के दौरान पॉवेल के कमर के ऊपर की फुलटास गेंद को नोबेल नहीं देने के कारण ऋषभ पंत गुस्से में आ गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया।