हार्दिक पांड्या भी खुद आईपीएल के एक टीम का कप्तान है। पिछले साल तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल कर उनकी काफी तारीफ करते थे। उन्होंने t20 स्क्वाड की पसंदीदा टीम चुनी है। इस टीम में हार्दिक पांड्या ने 4 विदेशी खिलाड़ी और 7 भारतीय खिलाड़ी को जगह दिया है। जिस चालाकी के साथ उन्होंने इस टीम के खिलाड़ियों को चुना है उसे देखकर कप्तानी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बताते हैं कि हार्दिक पांड्या ने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है।
हार्दिक पांड्या ने अपनी इस स्क्वाड में आईपीएल में 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। इन दोनों का सलामी बल्लेबाजी और विस्फोटक अंदाज में शॉट लगाने का अंदाज ही गेंदबाजों को हैरान कर सकता है।
हार्दिक पांड्या ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दिया है। भारतीय टीम में नंबर 3 के शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली फेमस है। वही बेहतरीन खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को नंबर चार पर लाया गया है। एबी डिविलियर्स जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उस तरह से रनों का रफ्तार तेजी से आगे बढ़ सकता है। पांचवे नंबर पर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना को जगह दिया है। सुरेश रैना को भी तेज पारी खेलने के लिए जाना जाता है।
हार्दिक पांड्या ने अपने टीम में नंबर सिक्स पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। साथ ही विकेटकीपर और कप्तानी की भी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी को ही देंगे। दुनिया में महान कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को जाना जाता है। नंबर 7 पर हार्दिक पांड्या ने खुद को जगह दिया है। आठवें नंबर पर स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण को और 9वे नंबर पर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज राशिद खान को जगह दिया है। t20 में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर रखा गया है।
ये रही हार्दिक पांड्या की आल टाइम आईपीएल टीम : क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, (विकेटकीपर और कप्तान) हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह