एक वक्त चराता था बकरी, आज कह रहा है 117 मीटर छक्के के रिकॉर्ड को तोडूंगा

रोवमैन पॉवेल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आई पी एल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत ही विस्फोटक अंदाज में पारी खेली है जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान पावेल ने 191.43 के स्ट्राइक रेट से बहुत ही शानदार बल्लेबाजी के साथ 3 चौके और 6 शानदार छक्के भी लगाए। उनकी यह बल्लेबाजी को देखकर फैंस काफी खुश हुए।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा छक्का 117 मीटर का लगाया था। रोवमैन पॉवेल ने यह चैलेंज किया है कि उनका इस रिकॉर्ड को इसी सीजन में वह तोड़ देंगे। रोवमैन पॉवेल ने कहा है कि, मुझे यह लगता है कि मैं लिविंगस्टोन के 117 मीटर के सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। मैंने कल ही मनदीप जी से कहा है कि इस सीजन में लगभग 130 मीटर के आसपास का छक्का लगा लूंगा और इस रिकॉर्ड को तोड़ दूंगा।

रोवमैन पॉवेल का जीवन बहुत ही गरीबी और संघर्षों से गुजरा है। पॉवेल का घर करकट वाला था इनका जीवन इतना गरीबी से गुजरा है कि इनको बकरी तक चराना पड़ा था। रोवमैन पॉवेल के पिता कभी भी इनके माँ और इनके बहन का साथ नहीं दिया। जिसके कारण पॉवेल की मां की लाइफ बहुत ही खराब हो चुकी थी।

रोवमैन पॉवेल की मां जोन प्लमर को जब पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। तो रोवमैन पॉवेल के पिता ने उनकी मां से गर्भपात कराने को कहा लेकिन पॉवेल की मां ने सारी मुश्किलों का सामना करते हुए रोवमैन पॉवेल को जन्म दिया। जिसके दौरान आज उसी बच्चे ने अपने परिवार का गरीबी को दूर कर दिया है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *