न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज का पहला मैच कानपुर में होगी. टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. क्योंकि कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं. टीम के विस्फोटक ओपनर केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए है, जिसके चलते टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. लेकिन भारत के पास एक ऐसा बल्लेबाज मौजूद जो राहुल की जगह ओपनिंग कर सकता है.
भारतीय टीम की 16 सदस्यीय स्क्वाड में बिस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूद हैं. जो केएल राहुल की तरह ओपनिंग कर सकते हैं. शुभमन गिल ने भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए कई मैच जिताए हैं. वह आक्रामक बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन फिल्डर भी हैं.
केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने आईपीएल 2021 में अपने दम पर केकेआर को फाइनल में पहुंचाया. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद गिल मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. भारत की ओर से गिल ने 8 टेस्ट मैचों में 414 रन बनाए हैं.
वैसे राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. लेकिन सूर्यकुमार ओपनिंग नहीं कर सकते हैं, वह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते है. सूर्यकुमार को राहुल के बाहर होने पर टीम में शामिल किया गया है.
वहीं टीम में भारत की ओर से पहली बार युवा बल्लेबाज केएस भरत, श्रेयस अय्यर, और प्रसिद्द कृष्णा टेस्ट खेलेंगे. जयंत यादव को एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टीम में शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस तरह है-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा