भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को मालूम हैं. लोग हसीन जहां को सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रोल करते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इसने हाल में एक महंगी चीज के साथ इंटस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.
हसीन जहां ने हाल में इंटस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो एक लाल कलर की बीएमडब्लू कार के साथ है. जो गाड़ी काफी महंगी होती है. इस बात को लेकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि हसीन शमी की दौलत पर मौज मार रही हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह कार शमी की है. ऐसा पहली बार है जब हसीन जहां को शमी का नाम लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
हसीन जहां एक मॉडल थीं. फिर वह कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को प्यार कर बैठे. इसके बाद परिवार की मर्जी के खिलाफ शमी ने 6 जून 2014 को हसीन जहां से शादी कर ली थी. शमी और हसीन को 17 जुलाई 2015 को बेटी हुई.
2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके भाई पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत और उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. इसके चलते हसीन जहां काफी समय से अपनी बेटी के साथ शमी से अलग रह रही हैं. अभी तक दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है.