रोहित शर्मा ने चुनी ऑलटाइम एलेवन, अपने पूर्व कप्तान को भी किया शामिल

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम एलेवन का चुनाव किया है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज 1 स्पिनर और 1 ऑलराउंडर को शामिल किया है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को ओपनर के लिये चुना है, वहीं मैथ्यू हेडन के साथ बल्लेबाजी के डेविड वॉर्नर को चुना है।

मैथ्यू हेडन और वॉर्नर को चुनने के पीछे का कारण बताते हुए रोहित ने कहा, ‘टॉप ऑर्डर में हेडन काफी ज्यादा घातक हो सकते हैं और वॉर्नर भी हेडन ही जैसे हैं, इसी वजह से मैंने उन दोनों को अपनी टीम में रखा है।’

रोहित शर्मा ने अपनी ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम एलेवन का कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है। रोहित ने कहा, ‘रिकी पोंटिंग ने जिस तरह से डोमिनेट किया है वो अद्भुत है।’ रोहित शर्मा की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि रोहित ने महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।

रोहित शर्मा द्वारा चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम एलेवन कुछ इस तरह है-
 मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, माइकल हसी, शेन वॉटसन, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर),  ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, मिशेल जॉनसन, शेन वॉर्न

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *