लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 के खेले गए इस 53वे मुकाबले में 75 रनों से करारा शिकस्त दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स हर तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी है I जिसके कारण बड़ी ही आसानी से श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर हरा दिया है।
इस पूरे मैच के दौरान कैमरे की नजर लखनऊ के मेटोर गौतम गंभीर पर रही है। जैसे-जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स हार की तरफ जा रही थी वैसे वैसे गौतम गंभीर के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। गौतम गंभीर इतनी ज्यादा खुश हो गए थे कि उन्हें टेबल पीट-पीटकर कोलकाता नाइट राइडर्स के हार का खुशी मनाते देखा गया है।
वहीं आंध्र रसेल के दौरान भी गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स में दो आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है वहीं अगर हम इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अच्छी पारी के दौरान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खराब शुरुआत के साथ 14.3 ओवर में ही 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस हार के बाद लगभग लगभग उनका प्लेऑफ का सफर समाप्त हो चुका है I