वीडियो : रसल ने मचाई होल्डर के ओवर में तबाही, 6 गेंदों में बना दिए 25 रन

लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 177 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बल्लेबाज इस मैच में एक बार फिर से नाकाम साबित हुए हैं.

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर एंड्रयू रसल ने आक्रामक पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली है. इस दौरान एंड्रयू रसल ने 236.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 5 छक्के भी लगाएं है. इस मैच में एंड्रयू रसल के अलावा केकेआर के सभी बल्लेबाज नाकामयाब साबित हुए. जब तक एंड्रयू रसल मैदान पर थे तब तक केकेआर की उम्मीद भी जिंदा थी और प्रशंसकों का भी भरपूर मनोरंजन हो रहा था. अपनी पारी के दौरान एंड्रयू रसल ने अपने हमवतन जेसन होल्डर को रिमांड पर लेते हुए उसके एक ही ओवर में 25 रन बना डाले.

एंड्रयू रसल को इस तरह से बल्लेबाजी करता हुआ देखकर प्रशंसकों और केकेआर की टीम को लग रहा था कि इस मैच में अब केकेआर की वापसी हो गयी है. केकेआर की पारी के नौवें ओवर के दौरान एंड्रयू रसल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जेसन होल्डर के एक ओवर में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 रन बना डाले. एंड्रयू रसल अपनी इस पारी को लंबी पारी में तब्दील करते उससे पहले ही आवेश खान ने एंड्रयू रसल को आउट करके केकेआर के उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

एंड्रयू रसल के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका और मैदान पर केकेआर के बल्लेबाजों का आने और जाने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां तक कि केकेआर के बल्लेबाज पूरे ओवर इस मैच को खेल भी नहीं पाई और 14.3 ओवर में सभी बल्लेबाज 101 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स 75 रनों के विशाल स्कोर से हार गई है.

इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के युवा गेंदबाज आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की है. जेसन होल्डर ने भी तीन सफलताएं हासिल की है लेकिन उन्होंने 31 रन लुटा दिए हैं. इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो गया है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1523170493121310720

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *