वीडियो : आवेश खान के यॉर्कर ने उखाड़ दिया विकेट, नितीश राणा की बत्ती हुई गुल

लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 53वां मैच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 177 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बल्लेबाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पा रही है और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज एरोन फिंच को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाई है. कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति इस समय काफी बुरी है. इस मैच के सातवें ओवर में लखनऊ सुपरजाइंट्स के युवा गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी करने के लिए आए हुए थे. और क्रीज पर नितीश राणा बल्लेबाजी कर रहे थे.

इस ओवर की चार गेंदों पर नितीश राणा ने एक भी रन नहीं बनाए थे. इसके बाद पांचवी गेंद पर नितीश राणा आउट होकर पवेलियन चले गए. इस मैच में नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 11 गेंद खेलते हुए मात्र 2 रन बनाए हैं. आवेश खान के इस ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टंप पर 135.6kph की गति से राउंड ऑफ द विकेट गेंद थी.

इस गेंद को नितीश राणा कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर मिडिल और लेग स्टंप दोनों उड़ा ले गई. इस तरह नितीश राणा ने मात्र 2 रन बनाकर अपने पारी का अंत कर दिया. इस मैच में नितीश राणा के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी भरोसा था, लेकिन इतनी जल्दी आउट होने के बाद टीम की हार निश्चित लग रही हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1522984304753528833

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *