राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटल के खिलाफ 24वे मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने 24 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक बेहतरीन छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर फर्ग्यूसन ने उन्हें आउट कर अपना बदला ले लिया।
फर्ग्यूसन पारी का छठा ओवर करने आए और उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद 146 KMPH की रफ्तार से डाली, जिसपर बटलर ने फाइन लेग के तरफ एक बेहतरीन छक्का लगाया। इसके बाद फर्ग्यूसन ने अपनी स्पीड में बदलाव किया और छठी गेंद यॉर्कर लेंथ पर लेग-कटर डाली। इस गेंद पर बटलर सही से टाइम नहीं कर पाए और बोल मिस करते हुए क्लीन बोल्ड हो गए l
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 193 रनों का बड़ा स्कोर दिया। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन अश्विन सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन बटलर ने एक छोर से पारी को संभालकर तूफानी बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में 65 रन बनाए।
आपको बता दें कि बटलर ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। 5 मैच में 68 की औसत से उन्होंने सबसे ज्यादा 272 रन बनाए हैं। इस मैच में हार्दिक पांड्या रनों के मामले में 5 मैच में 228 रन उनसे आगे निकले थे, लेकिन बटलर ने दोबारा ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया।