वीडियो : ‘मिलर बन ही गए किलर’, 1 ही ओवर में बदल लिया पूरा मैच

आईपीएल 2022 के 24वें मैच में डेविड मिलर ने अपना धमाल मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 192 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर ने सिर्फ 14 गेंद में ही पांच चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाए।

इस दौरान डेविड मिलर का तूफानी बल्लेबाजी पारी के 19 ओवर में देखने को मिला l जिसमें उन्होंने युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को अपने बल्लेबाजी का शिकार बनाए। कुलदीप सेन के इस ओवर में डेविड मिलर ने तीन चौके और एक शानदार छक्के लगाया l डेविड मिलर ने कुलदीप सेन के इस ओवर में पूरा 21 रन बटोरे l जिसकी बदौलत वो पारी खत्म होते-होते 192 के स्कोर तक पहुंच गए।

हालांकि, एक समय में डेविड मिलर शुरुआती गेंदों में धीमी शुरुआत करते हुए नजर आ रहे थे। उस समय डेविड मिलर की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि गुजरात ने मिलर को तेवतिया से पहले भेज कर गलती कर दी लेकिन डेविड मिलर ने जब अपना तूफानी रूप दिखाया तो सब के होश उड़ गया। मिलर की ये पारी कहीं न कहीं बाकी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी है क्योंकि अगर मिलर का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो गुजरात की टीम को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

गुजरात की टीम अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी l जिसमें गुजरात टाइटंस ने आठ विकेट से वह मैच अपने हाथ से गवा दी थी। अगर हार्दिक की टीम ये भी मुकाबला हारी तो कहीं न कहीं उन्हें ये सोचना होगा कि आने वाले मुकाबले में उन्हें अच्छी रणनीति बनाकर उतर नहीं पड़ेगी। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या का फॉर्म गुजरात की टीम के लिए आने वाले मुकाबलों के लिए अच्छे संकेत हैं।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1514656999090581504

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *