राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बहुत ही अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे जिसके कारण फैंस काफी खुश है। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और आते ही वो बहुत ज्यादा कंफ्यूज दिखे। हार्दिक अपनी बॉलिंग मार्क को लेकर परेशान थे। हार्दिक को समझ में नहीं आ रहा था कि वो कहां से नॉर्मल रनअप लें।
कई निशान मारने के बाद हार्दिक पांड्या परेशान होकर थक गए और उन्होंने रन अप को मापने के लिए डगआउट की दिशा में इशारा किया। डगआउट से मापने के लिए इंची टेप लाया गया। ऐसा हार्दिक को कई बार करते हुए देखा गया। ऐसे वक्त राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज असहाय होकर पूरे नजारे को देख रहे थे।
सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को मापने वाला टेप लेकर मैदान पर आते देखा गया, जिन्होंने हार्दिक को रन अप मापने में मदद की। हार्दिक पांड्या ज्यादातर आईपीएल मैचों में नई गेंद से गेंदबाजी की है लेकिन यहां हार्दिक पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की शानदार पारी के बाद निगल की समस्या से जूझते हुए नजर आए, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी में आने में देरी हुई।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा शुरूआत की l जिसमें हार्दिक पांड्या के 87 रनों की बेहतरीन पारी के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट के नुकसाान पर 155 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 37 मैच को जीत लिया।