वीडियो : मोईन अली के जाल मे फंसे फाफ डुप्लेसिस, जडेजा ने लपका कैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 49वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है. टॉस हारकर पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय क्रीज पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और वर्तमान कप्तान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला झटका लग गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. यह विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण था. इससे पहले के पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए थे. इसके बाद पिछले 2 ओवर में बहुत सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली.

इसके बाद आठवें ओवर की गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑल राउंडर मोईन अली को सौंपी. कप्तान एम एस धोनी ने देखा कि पिच पर गेंद टर्न होकर बाउंस हो रही थी. इसके बाद धोनी ने एक योजना के तहत दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए मोईन अली को गेंदबाजी के लिए भेजा.

मोईन अली ने इस ओवर की दूसरी गेंद लेग साइड पर गेंद डालते हुए फाफ डू प्लेसिस को लंबा शॉट मारने के लिए आमंत्रित किया और धोनी की इस योजना में आप डुप्लेसिस फस गए. फाफ डु प्लेसिस ने इस गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेला लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी और फील्डिंग कर रहे रविंद्र जडेजा ने बिना कोई गलती किये आसानी से कैच ले लिया. इसलिए तो कैप्टन कूल को सुपर कप्तान मानते हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521866478428901378

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *