नीतीश राणा अपने खेल को लेकर काफी प्रसिद्ध है, लेकिन वहीं उनकी पत्नी सांची मारवाह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. सांची मारवाह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है और उनकी जोड़ी नीतीश राणा के साथ बेहद खुबसुरत लगती है.
आइपीएल में नीतीश राणा जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज हैं, वहीं उनकी पत्नी सांची मारवाह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. नीतीश और सांची मारवाह की शादी साल 2019 में हुई थी . नीतीश राणा और उनकी पत्नी सांची मारवाह दोनों की जोड़ी काफी बेहतरीन हैं.
नीतीश अपने खेल को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध है वहीं उनकी पत्नी को बहुत कम लोग जानते हैं. सांची ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2015 से की थी. सांची मारवाह ने अंसल युनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढाई की है.कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं.