रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 49वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आमंत्रित किया है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 33 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए है. इस दौरान उन्होंने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल भी तालमेल की कमी के कारण अपना विकेट देकर पवेलियन चले गए हैं.
9वें ओवर की गेंदबाजी सीएसके के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का रन लेने के लिए मन आगे पीछे कर रहा था. लग रहा था कि असमंजस में थे कि रन लेने के लिए जाऊं कि नहीं जाऊं. यहां पर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तालमेल की काफी कमी दिखाई दे रही थी. इससे पहले भी दोनों बल्लेबाज तालमेल की कमी के कारण आउट हो चुके हैं.
इधर रोबिन उथप्पा ने बिना कोई गलती करते हुए गेंद को स्ट्राइकर छोर पर फेंक दिया. वहां पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने आसानी से गेंद पकड़ कर ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट कर दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान 3 गेंदों पर 3 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम काफी दबाव में नजर आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर इस समय 9वें ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 76 रन है.