अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाती तो क्या करोगे? जडेजा ने दिया जवाब

भारत और स्कॉटलैंड के बीच 5 नवम्बर को टी20 विश्व कप 2021 का 37वां मुकाबला खेला गया l जिसमें भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में ही स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिये।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान पत्रकार ने रवींद्र जडेजा से सवाल पूछा कि, अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाती है तब भारत की संभावना सेमीफाइनल के लिए बन जाएगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारता नहीं है तो फिर आप क्या करेंगे?

इस सवाल को पहले जडेजा समझ नहीं पाते है कि पत्रकार उनसे क्या पुछने की कोशिश कर रहा है। जब पत्रकार ने दुबारा अपना सवाल पुछा तब जडेजा को समझ में आया। इसके जवाब में जडेजा कहते हैं, ‘अगर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान नहीं हरा पाता है तब फिर क्या बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या।’

इस जवाब को सुनकर पत्रकार के साथ-साथ खुद जडेजा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और मुस्कुरा देते हैं। जानकारी के मुताबिक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अन्य टीम पर निर्भर रहना होगा।

अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराती है तो ही भारत ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पायेगी। अब सभी की निगाहें 7 नवम्बर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है।

यहां देखिए वो वीडियो :

https://twitter.com/pant_fc/status/1456673887249330180

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *