टी20 विश्व कप के मैच में मिली स्कॉटलैंड के खिलाफ दबंग स्टाइल में जीत के बाद भी कप्तान कोहली खुश नहीं हैं l इसके वजह का खुलासा खुद कोहली ने किया है l विराट कोहली ने अफसोस जताते हुए कहा कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके जिसके कारण बहुत निराशा हुई है l
पिछले दो मैचों में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की राह कुछ आसान कर ली है l पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैच हारने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की निगाहें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवम्बर को होने वाले मैच पर टिकी है l
कोहली ने मैच के बाद कहा कि, ‘यह हमारा शानदार प्रदर्शन था l हमारी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही थी l आज के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि हमें मालूम है हम कैसा खेल सकते हैं l कोहली ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी महत्व रखते हैं l हमें फिर से लय हासिल करने की खुशी है’ l
कोहली ने अफसोस जताते हुए कहा कि भारतीय टीम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी l उस दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे l मुझे इस बात की खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है.’
कोहली ने कहा कि हमारी योजना स्कॉटलैंड को 100-120 रन पर रोकने की थी l लेकिन हमने स्कॉटलैंड को ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमें पीछे रह गई l हमने आठ से दस ओवर में लक्ष्य हासिल करने की भी योजना बनाई थी l क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे l लेकिन हमने लक्ष्य 6.3 ओवर में ही पूरा कर लिया l
केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना दिए l कोहली ने कहा कि इस तरह के दो अच्छे ओवर से किसी भी टूर्नामेंट की तस्वीर बदल सकती है l स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि भारत ने उन्हें हर विभाग में उन्नीस साबित किया l इस तरह के मैच खेलकर ही हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते है l हमारे खिलाड़ियों के लिये ऐसे टूर्नामेंट काफी अहम हैं l