स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत से भी खुश नहीं हैं कोहली, खुद किया वजह का खुलासा

टी20 विश्व कप के मैच में मिली स्कॉटलैंड के खिलाफ दबंग स्टाइल में जीत के बाद भी कप्तान कोहली खुश नहीं हैं l इसके वजह का खुलासा खुद कोहली ने किया है l विराट कोहली ने अफसोस जताते हुए कहा कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके जिसके कारण बहुत निराशा हुई है l

पिछले दो मैचों में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की राह कुछ आसान कर ली है l पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैच हारने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की निगाहें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवम्बर को होने वाले मैच पर टिकी है l

कोहली ने मैच के बाद कहा कि, ‘यह हमारा शानदार प्रदर्शन था l हमारी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही थी l आज के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि हमें मालूम है हम कैसा खेल सकते हैं l कोहली ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी महत्व रखते हैं l हमें फिर से लय हासिल करने की खुशी है’ l

कोहली ने अफसोस जताते हुए कहा कि भारतीय टीम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी l उस दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे l मुझे इस बात की खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है.’

कोहली ने कहा कि हमारी योजना स्कॉटलैंड को 100-120 रन पर रोकने की थी l लेकिन हमने स्कॉटलैंड को ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमें पीछे रह गई l हमने आठ से दस ओवर में लक्ष्य हासिल करने की भी योजना बनाई थी l क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे l लेकिन हमने लक्ष्य 6.3 ओवर में ही पूरा कर लिया l

केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना दिए l कोहली ने कहा कि इस तरह के दो अच्छे ओवर से किसी भी टूर्नामेंट की तस्वीर बदल सकती है l स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि भारत ने उन्हें हर विभाग में उन्नीस साबित किया l इस तरह के मैच खेलकर ही हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते है l हमारे खिलाड़ियों के लिये ऐसे टूर्नामेंट काफी अहम हैं l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *