टी20 विश्व कप का 37वां मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया l इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया l स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में आलआउट होकर मात्र 85 रन ही बना पाई l
भारत यह मैच 6.3 ओवर में ही 8 विकेट से जीत गयी l इस जीत के साथ ही भारत दो अंक अपने खाते में जोड़े और नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया l पूरे मैच के दौरान डगआउट में बैठे भारतीय टीम के मेंटॉर महेन्द्र सिंह धोनी के उपर कैमरामैन का काफी फोकस रहा l
भारतीय टीम की बॉलिंग से धोनी काफी प्रभावित दिखे l सबसे ज्यादा प्रभावित जसप्रीत बुमराह के आखिरी गेंद ने किया जब बुमराह ने स्कॉटलैंड की पारी का अंतिम विकेट लिया तो धोनी को तालियां बजाते हुए देखा गया l बुमराह ने शानदार यॉर्कर से स्कॉटलैंड के मार्क वॉट को क्लीन बोल्ड कर स्कॉटलैंड की पारी का अंत कर दिया l
बुमराह की खतरनाक यॉर्कर को देखकर धोनी तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाए l आईसीसी ने भी इसका विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं l इस पल को कैमरामैन ने भी अपने कैमरे में कैैद कर लिया l
इस मैच में भारत की ओर से के एल राहुल ने मात्र 18 गेंद में अर्धशतक लगाए और युवराज सिह के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गये जिसने 18 गेंद पर अर्धशतक लगाए हैं l
यहां पर देखिये वह वीडियो :