वीडियो : एलिश ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच, पृथ्वी शॉ रह गए हैरान

आई पी एल 2022 के 32वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है l दिल्ली की टीम ने दिए हुए निर्धारित लक्ष्य को सिर्फ 10.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया है l दिल्ली में धमाकेदार अंदाज में अपना ओपनिंग चालू किया और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ डाले l

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था l उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया और पंजाब किंग्स की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बना पाई l

दिए हुए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली में काफी शानदार बल्लेबाजी किया l दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने काफी खतरनाक अंदाज में सारे पंजाब के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली l डेविड वॉर्नर अंत तक नाबाद बने रहें l

वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी एक धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 20 गेंदों में सात चौके और 1 छक्कों की मदद से 41 रन ठोक डाले l जब वह आउट हुए तो उन्हें जरा भी विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि राहुल चाहर की गेंद पर नाथन एलिस ने एक शानदार सा कैच पकड़ लिया था l जिसकी वजह से उन्हें पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा l

इससे पहले जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने आई थी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 33 रन के स्कोर पर ही गिर गया l पंजाब के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और टीम सिर्फ 115 रन ही बना पाई l पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने बनाया l जिन्होंने 23 गेंदों में पांच चौके की मदद से 32 रन बनाए थे l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1516817851885113344

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *