वीडियो : लॉर्ड शार्दुल के ओवर में बरसे मयंक अग्रवाल, 3 गेंदों पर जड़े 3 करारे चौके

आईपीएल 2022 के 32वा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल के बेहतरीन गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर अपने छाप छोड़ते हुए तहस-नहस कर दिया। हालांकि इसी बीच इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टारगेट पर लेते हुए उनके ओवर में लगातार तीन धमाकेदार चौके लगा दिए।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, जिसके दौरान मयंक अग्रवाल ने शार्दुल ठाकुर को टारगेट पर लेते हुए उनके दूसरे ही ओवर में तीन बेहतरीन चौका लगा दिए और शिखर धवन के साथ पूरे 14 रन लूटे।

यह घटना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के तीसरे ओवर की है l जब शार्दुल ठाकुर अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए थे। इससे पहले भी अग्रवाल बल्लेबाजी में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ अपना विस्फोटक रूप दिखा चुके हैं और इस गेंदबाज़ के दूसरे ओवर में भी मयंक ने वैसा ही अंदाज दिखाया। दरअसल कप्तान मयंक अग्रवाल ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ अपनी टीम के स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाने के लिए अपना प्रदर्शन दिखाना शुरू किया और ओवर की पहली, चौथी और छठी गेंद पर बहुत ही शानदार तीन चौके लगा दिया। मयंक के इन शॉट के दम पर पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी ने इस क्वालिटी गेंदबाज़ के खिलाफ पूरे 14 रन बटोरे।

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल काफी अच्छे फॉर्म में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। मयंक अग्रवाल ने अपने से पहले बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 160 की स्ट्राइकरेट से चार चौके लगाते हुए 15 बॉल पर 24 रन बनाए लेकिन इसके बाद मयंक दिल्ली के गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में बोल्ड होकर अपना विकेट खोते हुए पवेलियन लौट गए। गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बहुत बुरी तरह से प्रदर्शन करते हुए ताश की पत्तों की तरह बिखर गए, जिसके बाद टीम अपनी पूरी पारी के दौरान ही काफी संघर्ष करती नज़र आई है।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1516813626858143746

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *